" ". Ankho ki roshni badhane ka wazifa||ankho ki roshni badhane ka tariqa||2019 - Islamic nelofar azhari

Islamic nelofar azhari

2019 Islam Blog Best List. Find muslim blog, islamic websites, islamic sites, islam religion, islami blog, islamic history, islamic world and much more,google search ranking, quality & consistency of blog posts & Feedspot editorial teams review.

Islamic jankari

Sunday, 10 February 2019

Ankho ki roshni badhane ka wazifa||ankho ki roshni badhane ka tariqa||2019

Ankho ki roshni badhane ka wazifa||ankho ki roshni badhane ka tariqa in hindi

ankho ki roshni badhane ka wazifa



ankho ki roshni badhane ka wazifa

अस्सलाम वालेकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातहू कैसे हैं सभी मेरे प्यारे पोस्ट पढ़ने वाले दोस्त अल्लाह से दुआ करती हूं सभी अच्छे होंगे ।आंखों की रोशनी बढ़ाने का बयान बताएंगे ।आज इस पोस्ट मैं मैं अपने खुद का एक्सपीरियंस शेयर कर रही हूं जो मेरी पर नानी ने मुझे बताया था यह अमल करने से इंशा अल्लाह तबारक व ताला आपकी आंखों की रोशनी बहुत तेज हो जाएगी और आपको कभी भी चश्मे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । आज आंखों की रोशनी कैसे तेज करें यही सवाल हर किसी के दिमाग में आता है ।
आंखों की रोशनी इंसान की सबसे कीमती और नायाब चीज़ है ।

 यहां क्लिक करें


अगर आंखों में रोशनी की कमी आ जाती है तो इंसान की दिन दुनिया सब बर्बाद हो जाती है उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता और कम दिखाई देने की वजह से वह काफी दिक्कत हो और परेशानियों का सामना करता है। आंखों की रोशनी आना तबारक व ताला का एक बेइंतेहा खूबसूरत तोहफा है हमें इसकी कदर करनी चाहिए और हमेशा अपनी आंखों का ख्याल रखना चाहिए और अल्लाह ताला का शुक्र कर ना जाएंगे उसने हमें इतनी खूबसूरत आंखे दी सुनने के लिए कान दिए सुनने के लिए नाग दी बोलने के लिए जुबान दी अगर पैसे की भी कमी हो तब भी कभी गम ना करें हमेशा यही सोचे कि अगर हमारी इन चीजों में से एक चीज भी कम हो जाए तो हम पर क्या गुजरेगी और अल्लाह ताला ने हमसे कुछ भी नहीं जीना यानी कि वह हम पर बड़ा मेहरबान और रहम कर रहा है ।


उसकी मेहरबानी को कभी भी नहीं भूलना चाहिए चाहे आप के ऊपर कितनी भी परेशानियां क्यों ना आ जाए बस आप यही सोच लीजिए कि अगर उसने मेरी एक आंख छीन ली होती तो आज मेरी चेहरे की खूबसूरती भी बर्बाद हो जाती और मैं एक भी ठीक से नहीं पाता अगर उसने काम छीन लिए होते तो मैं कुछ भी सुनना पाता अगर उसने ना छीन ली होती तो मैं बदसूरत हो जाता अगर वह जुबान ना देता तो मैं किसी से हम कलाम ना होता जिस्म का हर एक अंग बहुत कीमती है हमें हर अंग के बदले अल्लाह ताला का शुक्र अदा करनी चाहिए और इनमें सबसे ज्यादा कीमती आंखें हैं आंख ही दुनिया की हर खूबसूरती को देखती है और बच्चों को भी देखती है और देख कर हम किसी भी चीज का अंदाजा लगा सकते हैं कौन सी चीज कैसी है और क्यों है कब है कैसे यह सब हमें आंखें ही बताती हैं।


और चेहरे का चांद हैं आंखें आंखें हमारे चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं हमें इन आंखों का ख्याल रखना चाहिए और खुदा की दी हुई इसमें मतका बहुत ज्यादा कदर करनी चाहिए तो चलिए देखते हैं कि आंखो की कद्र कैसे करें और कैसे इनका ख्याल रखें।

आंखों की परेशानियों से छुटकारा


आज हम कुरानी वजीफा फॉर से अपनी आंखों का ख्याल रखेंगे और आंखों की कमजोरी से अपने आप को महसूस करेंगे जो भी परेशानी होगी । इंशाल्लाह आज हम इससे छुटकारा पा लेंगे अगर हम दीने हक पर चलने वाले होंगे तो हम जरूर अमल करेंगे और अपनी आंखों की रोशनी को ठीक भी कर लेंगे वैसे दुनिया में बहुत सारे उपाय हैं लेकिन मेरी राय में जो पाए कलामे इलाही में है यानी कुरान की आयतों में है वह उपाय दुनिया की किसी चीज में नहीं अल्लाह तबारक व ताला की हक बोलने वाली एक ही किताब है जिसका नाम है कुरान है ।


कुरान से जो भी इलाज किया जाता है वह पक्का और सच्चा होता है बस आपको यकीन अब पक्का होना चाहिए कि आप जो भी इलाज कर रहे हैं जो भी आयात पढ़ रहे हैं वह इंशा अल्लाह तबारक व ताला आप को फायदा पहुंचाने ही वाली है जरा सा भी शक और शुभआ नहीं होना चाहिए चाहे आपको फायदा होने में कितना ही वक्त क्यों ना लग जाए क्योंकि हमें पता नहीं चलता और हमें फायदा होता जरूर है और कुरान की आयतो से किया गया कोई भी अमल हमें फोन नजर नहीं आता क्योंकि हमारे जवान में वो तासीर नहीं जो फौरन असर हो जाए हम झूठ बोलते हैं वही करते हैं अभी बात करते हैं हर वह गलत काम करते हैं जिससे अल्लाह तबारक व ताला ने मना फ़रमाया है सबसे पहले हमें इन चीजों पर गौर करना होगा और अपने आप को हक पर चलने वाला सच्चा पक्का और कामिल मुसलमान बनाना होगा पांच वक्त की नमाज पढ़नी होगी फिर देखिए आपको यकीन नहीं होगा कि आपका हर किया हुआ अमल कोई भी आयत पढ़ना हो वह आपकी फॉरेन असर करेगी इंशा अल्लाह तबारक व ताला


आंखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय


मेरी नानी की अम्मी यानी मेरी पर नानी 104 साल की थी और वह कभी भी चश्मा नहीं लगाया करती थी चश्मा ना लगाने की वजह यह थी कि उनको इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी बराबर और बिल्कुल ठीक दिखता था उसकी एक वजह थी वह एक अमल किया करती थी और माशाअल्लाह से वह पांच वक्त की नमाज ही थी और उनका सारा वक्त नमाज और धीमी बातों में ही गुजरता था वह हमेशा यही पूछती थी बेटा अजान हो गई बेटा अजान हो गई हमें गुस्सा भी आ जाता था कि हर वक्त यही पूछती रहती हैं तब हम बच्चे थे और इतनी समझ बिल्कुल भी नहीं थी कि वह बिल्कुल सही बात पूछ रहे हैं जिससे हम गाफिल है।

Ankho ki roshni badhane ka wazifa||ankho ki roshni badhane ka tariqa in hindi

ankho ki roshni badhane ka wazifa



आंखों की रोशनी बढ़ाने का वजीफा


11 मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ना है अव्वल ओर आखिर
यानी 11 मर्तबा पहले फिर 11 मर्तबा वज़ीफ़ा पढ़ने के बाद जो भी दुरूद शरीफ आपको याद हो वो पढ़े वेसे सल्लल्लाहोलेही वसल्लम पढ़ सकते है।


अब इस फरहा पढ़े या नूरो या नूरो या नूर यह एक मर्तबा हुआ फिर इसी तरह करें या नूरो या नूरो या नूर
यह दूसरी मर्तबा हुआ इसी तरीके से 11 मर्तबा पढ़ें फिर उसे अपने हाथों के दोनों अंगूठे के नाखूनों पर फुके और वह नाखून अपनी आंखों पर फेरे इस तरीके से करने से इंशा अल्लाह आपकी आंखों पर कभी भी चश्मा नहीं लगेगा ।


हां यह अमल हमेशा हर नमाज के बाद करें अपनी आदत बना ले फिर कभी भी आपको चश्मा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इंशा अल्लाह और यकीन अब पक्का रखें के यह अमल करने से मेरी आंखें हमेशा ठीक रहेगी तो हमेशा आपकी आंखें ठीक ही रहेंगी क्योंकि जो लोग अल्लाह पर यकीन रखते हैं अल्लाह उनके यकीन और भरोसे को हमेशा कायम रखता है और उन्हें कभी भी अपनी रहमत से मायूस नहीं करता



यूट्यूब पर भी आंखों की रोशनी बढ़ाने की हजारों वीडियोस


ankho ki roshni kaise badhaye,ankho ki roshni kaise tez kare,ankho ki roshni badhane ke upae,ankho ki roshni badhane ka wazifa,ankho ki roshni kaise badhaye in hindi,ankho ki roshni kaise badhaye in urdu,इस तरीके से ना जाने कितने लोगों ने वीडियोस और पोस्ट बना रखे हैं मेरी छोटी सी कोशिश है आप इस पोस्ट को देखें और इस पर अमल करें इंशा अल्लाह तबारक बताना आप को जरूर फायदा होगा!


आंखों की रोशनी बढ़ाने के दुनिया वी तरीके


जब आप सुबह सो कर उठे तू आंखों को तरोताजा रखने के लिए अपने मुंह में पानी भर कर मुंह को बुला ले और फिर अपनी आंखों को खोल कर उस पर 10 चपक के पानी से लगाए। यानी आंखों पर पानी के छींटे मारें और फिर जो पानी मुंह में भरा था उसे बाहर फेंक दे निकाल दे बाहर मुंह से इस तरीके को करने से आपके चेहरे पर चमक आएगी और आपकी आंखों की रोशनी इंशा अल्लाह तबारक व ताला जरूर बढ़ेगी।


आंखों की रोशनी कम होने की वजह

1°_Mobail phone

आज मोबाइल हर किसी की सबसे पहली जरूरत बन चुका है बिना मोबाइल के किसी का भी गुजारा नहीं हां सही बात है मेरा भी गुजारा नहीं और हर काम नेट के सस्ते होने की वजह से इंसान मोबाइल्स से ही कर रहा है जिसकी वजह से लोगों की आंखें तेजी से कमजोर होती जा रही है सबको पता है कि यह हमारे लिए नुकसानदायक चीज है पर फिर भी हर कोई उसे यूज करता है क्योंकि मोबाइल्स के बेइंतेहा फायदे भी हैं अगर मोबाइल न होता तो आज हम यह आर्टिकल ना लिख रही हो तो नेट सस्ता ना होता तो जो टैलेंट बाहर निकल कर आया है वह आता नहीं और जो लोग घरों में रहते हैं बाहर नहीं जा सकते बाहर जाकर काम नहीं कर सकते वह इंटरनेट के जरिए घर बैठे ही काम कर रहे हैं और अपने वक्त को अच्छी बातों में भी जाया करते हैं मोबाइल का यूज अच्छा भी हो रहा है और बुरा भी पर इसका सबसे बुरा असर हमारी आंखों पर पड़ता है हम हमेशा मोबाइल में घुसे रहते हैं जिसकी वजह से हमारी आंखें बेइंतेहा कमजोर हो जाती हैं और आंखों में डार्क सर्कल हो जाते हैं कि 

Ankho ki roshni badhane ka wazifa||ankho ki roshni badhane ka tariqa in hindi

ankho ki roshni badhane ka wazifa



2_Tv" Television"


मोबाइल से भी पहले एक चीज थी और है जिसका नाम है टीवी टीवी रात रात तक देखना हमारी आदत बचपन से ही होती है और जरूरत जरूरत से ज्यादा टीवी देखना हमारी आंखों के लिए बेइंतेहा नुकसानदायक होता है लगातार टीवी देखने से आंखों पर धुंध से छा जाता है और सर में दर्द भी स्टार्ट हो जाता है जिसकी वजह से आंखें कमजोर हो जाती हैं 


कभी भी टीवी एक साथ आकर जमा करना देखें अगर कुछ ज्यादा पसंदीदा आ रहा हो तो थोड़ी थोड़ी देर में पलकों को जब खाते रहें और थोड़ा थोड़ा इधर-उधर भी नजर घुमा दे रहे टीवी एक बेहद बड़ा कारण है आंखों की रोशनी खराब करने का इसलिए जितना हो सके इससे बचें और छोटे बच्चे को इससे बेहद दूर रखे क्योंकि छोटे बच्चे बेहद नाजुक होते हैं और उनकी आंखें कमजोर होती है उनकी नजर बन रही हो 3 की हर चीज बन रही होती है और उस वक्त अगर उस पर जोर डाला जाए तो वह कमजोर और नाजुक हो जाती है और आगे चलकर वही आंखों की कमजोरी की वजह बन जाती है लेकिन आजकल के बच्चे बिल्कुल भी नहीं मानते कार्टून चैनल्स देखते रहते हैं कोई कोई कोई बचा तो हद से ज्यादा कार्टून देखता है जो उसकी आंखों की सेहत के लिए बेहद खराब होता है मां बाप को चाहिए प्यार से उन्हें मनाए और उन्हें टीवी से जितना हो सके दूर रखें।


Mobile se aankhon ko bachane ke upay


जब भी आप मोबाइल य देखें तो नजर को जमा कर एक ही जगह ना देखें कभी-कभी इधर उधर भी देख लिया करें एक ही तरफ देखने से निगाह पर जोर पड़ता है और कभी-कभी उससे सर में दर्द भी हो जाता है।
बीच-बीच में आंखों पर ठंडे पानी का छींटा मार लिया करें इससे आपकी आंखों में तारों ताजगी बनी रहेगी और आंखों पर भी कमजोर पड़ेगा।
इस वीडियो को भी एक बार जरूर देखें



इन तरीके से अगर आपने अमल किया तो इंशा अल्लाह तबारक व ताला आपकी आंखों की रोशनी जरूर तेज हो जाएगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो प्लीज लाइक शेयर सब्सक्राइब कीजिए और यूं ही हमारी पढ़ते रहिए शुक्रिया allah Hafiz Dua mein याद रखिएगा।




4 comments: