" ". 2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी - Islamic nelofar azhari

Islamic nelofar azhari

2019 Islam Blog Best List. Find muslim blog, islamic websites, islamic sites, islam religion, islami blog, islamic history, islamic world and much more,google search ranking, quality & consistency of blog posts & Feedspot editorial teams review.

Islamic jankari

Thursday, 14 February 2019

2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी

Haj key Liye Milne wali subsidy ab khatm cardi gay hai

2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी
2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी 


भारत सरकार यह जानकारी दी है कि इस साल से हज पर जाने वाले यात्रियों को जो एयर टिकट यानी हवाई जहाज के टिकट पर सब्सिडी मिलती थी वह अब नहीं मिलेगी 2018 में 150000 हज यात्री गए थे वह भी बिना सब्सिडी के

सब्सिडी के पैसों से लड़कियों की पढ़ाई में लगाई जाएगी
जी हां जो भी सब्सिडी हवाई टिकट पर मिलती थी मुस्लिम लोगों को वह अब नहीं मिलेगी उस सब्सिडी के बचे हुए पैसों को सरकार मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं की जरूरी जरूरतों पर लगाएगी लड़कियों की पढ़ाई में लगेगी ज्यादा ध्यान पढ़ाई पढ़ दिया जाएगा 2018 में भी सब्सिडी को रोका गया था सबसे ज्यादा तादाद में मुस्लिम महिलाएं हाथ पर गई थी इस बार भी ज्यादा तादाद मुस्लिम महिलाओं की होगी

1994 में यह करीब 10 .51 करोड़ थी हर साल सब्सिडी की रकम बढ़ती ही रही 2011 में सब्सिडी की रकम बढ़कर 685 करोड़ हो गई |
2018 में एयर टिकट पर मिलने वाली सब्सिडी पर बिल्कुल रोक कर दी गई इस साल भी सब्सिडी किसी को नहीं मिलेगी!


सरकार ने कहा था कि सब्सिडी वाली रकम मुस्लिम बिरादरी की तरक्की के लिए तेमाल होगी

2019 haj par khule masalo par lagi rook




हज के नाम पर दी जाने वाली हज सब्सिडी पर मुस्लिम नेता काफी सवाल उठा चुके हैं मुस्लिम नेताओं के मुताबिक सारा खर्च हाजी खुद अपनी जेब से ही उठाते हैं वह किसी से ₹1 भी नहीं लेते और सब्सिडी जितने भी घोटालेबाज हैं उनकी जेब में चली जाती है और हाजियों के हाथ में कुछ भी नहीं आता इसलिए मुस्लिम नेता भी चाहते हैं कि सरकार सब्सिडी बंद कर दे तो बेहतर है मुस्लिम नेता सरकार की इस बात से सहमत है

ए आई एम आई के नेता सुदीन अशुद्धि ओवैस पहले भी यह बात की थी कि सरकार का यह कदम बिल्कुल सही है रोक दे सब्सिडी जो एयर टिकट पर दी जाती है मुस्लिम लोगों को क्योंकि पैसा हाजियों के पास बिल्कुल नहीं आता वह घोटाले वालों के पास जाता है लेकिन उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि इसके साथ साथ सरकार हिंदू यात्राओं पर जो खर्च करती है!

और जो पैसा उन्हें देती है सब्सिडी के नाम पर क्या उस पर भी रोक लगेगी क्या सरकार उसे भी हट आएगी यानी यह सब्सिडी एयर इंडिया की तरफ से मुसलमानों को दी जा रही है इसी तरीके से हिंदू यात्रियों को भी सब्सिडी दी जाती है जब वह किसी तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो


योगी सरकार ने मानसरोवर यात्रा पर डेढ़ लाख सब्सिडी देने की घोषणा की जॉब योगी सरकार ने कहा कि जो भी मानसरोवर यात्रा को जाएगा सरकार की तरफ से उसे डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी नेताओं का कहना है कि हमें जवाब दीजिए क्या यह सब्सिडी भी रोकी जाएगी या नहीं
 Click hair

Hajj 2019: इस साल भारत से 2300 से भी अधिक मुस्लिम महिलाएं 'मेहरम' के बिना हज यात्रा पर जाएंग


भारत से 2300 से भी ज्‍यादा महिलाएं बिना मेहरम हज यात्रा पर जाएंगी

सरकार ने हज यात्रा पर जीएसटी को कम कर दिया है

इससे हवाई किराए में अच्‍छी-खासी कमी आएगी

2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी
2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी 


नई दिल्‍ली: केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत से 2,300 से भी अधिक मुस्लिम महिलाएं वर्ष 2019 के दौरान 'मेहरम' (पुरुष सहयोगी) के बिना हज यात्रा पर जाएंगी. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हज प्रभाग के नए ऑफिस का राजधानी दिल्‍ली के आरकेपुरम में उद्घाटन करने के दौरान नकवी ने ये बात कही. उन्‍होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाली 2340 मुस्लिम महिलाओं ने मेहरम के बिना हज 2019 पर जाने के लिए आवेदन किया है. इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने लॉटरी प्रणाली के बिना ही इन महिलाओं को हज पर भेजने की व्यवस्था की है.

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज यात्रा पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे हवाई किराए पर अच्‍छी-खासी कमी आएगी.

हज यात्रियों के लिए नयी सुविधा, घर बैठे हो सकेगी फ्लाइट बुकिंग की ऑनलाइन पुष्टि


नकवी ने कहा कि हज यात्रा पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. हज यात्रा पर जीएसटी घटने की बदौलत विभिन्न स्थानों से हवाई यात्रा के किरायों में उल्लेखनीय कमी सुनिश्चित होगी.

इस वर्ष श्रीनगर से हवाई किराए में 11 हजार 377 रुपये और अहमदाबाद से हवाई किराये में 73 हजार 05 रुपये और 95 पैसे की कमी होगी. इसी तरह औरंगाबाद, दिल्ली, गया, गुवाहाटी, रांची, कोलकाता और हैदराबाद से हवाई किराया क्रमश: 9 हजार 373 रुपये 68 पैसे, 7 हजार 967 रुपये 62 पैसे, 11 हजार 027 रुपये 85 पैसे, 13 हजार 049 रुपये 63 पैसे, 11 हजार 946 रुपये 84 पैसे, 9 हजार 787 रुपये 22 पैसे और 72 हजार 04 रुपये 87 पैसे घट जाएंगे.
नकवी ने कहा कि हज प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन/डिजिटल कर देने से पूरी हज प्रक्रिया को पारदर्शी और हज यात्रियों के अनुकूल बनाने में मदद मिली है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने सऊदी अरब हज वाणिज्य दूतावास, भारत की हज समिति और अन्य संबंधित एजेंसियों के सहयोग से हज यात्रा 2019 की तैयारियां निर्धारित समय से तीन माह पहले ही पूरी कर ली हैं, ताकि हज यात्रा इस साल सभी के लिए सुविधाजनक हो सके.

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज यात्रा पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे हवाई किराए पर अच्‍छी-खासी कमी आएगी.
2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी
2019 Haj||इस साल हज यात्रा पर सब्सिडी नहीं मिलेगी 



जानिए बिना सब्सिडी वाली हज यात्रा का पूरा खर्च


केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले साल पहली बार 'मेहरम' के बिना महिलाओं के हज यात्रा पर जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया था. इसके परिणामस्वरूप बिना किसी पुरुष सहयोगी के भारत की लगभग 1300 मुस्लिम महिलाएं हज 2018 पर गई थीं. इन महिलाओं को लॉटरी प्रणाली से छूट दी गई थी. उन्होंने कहा कि हज 2019 के लिए लगभग 2.67 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 1 लाख 64 हजार 902 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं.

नकवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत से रिकॉर्ड संख्या में मुस्लिम हज यात्रा 2018 पर गए थे और वह भी बिना किसी 'सब्सिडी' के ही वे हज यात्रा पर गए थे. भारत से रिकॉर्ड संख्या में 1 लाख 75 हजार 025 मुस्लिम हज यात्रा 2018 पर गए थे जिनमें लगभग 48 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.


यह साल इंशा अल्लाह हज यात्रियों के लिए बेहतरीन सा लोगो इस साल 23000 से ज्यादा महिलाएं आज करेंगी पिछली साल के मुताबिक इस साल और भी ज्यादा महिलाओं के आवेदन पत्र जमा हुए हैंभारत की लगभग 1300 मुस्लिम महिलाएं हज 2018 पर गई थीं. इन महिलाओं को लॉटरी प्रणाली से छूट दी गई थी. उन्होंने कहा कि हज 2019 के लिए लगभग 2.67 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 1 लाख 64 हजार 902 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो प्लीज से अपने दोस्तों में व्हाट्सएप पर स्टार ग्राम पर फेसबुक पर सभी के साथ शेयर करें या फिर नेक्स्ट पोस्ट में फिर मिलेंगे दुआ में याद रखिएगा!

2 comments: