" ". Narendra Modi - Islamic nelofar azhari

Islamic nelofar azhari

2019 Islam Blog Best List. Find muslim blog, islamic websites, islamic sites, islam religion, islami blog, islamic history, islamic world and much more,google search ranking, quality & consistency of blog posts & Feedspot editorial teams review.

Islamic jankari

Tuesday 5 March 2019

Narendra Modi

Narendra Modi, narendra modi news twoday
Narendra Modi

Pm Narendra Modi


Narendra ModiKuch Khaas Baatein jisse unke Naam Unka order Unki height UN ke Mata Pita ka naam aur Unki date of birth Sabhi kuch Jaaniye

नाम =नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
पद=प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ इंडिया
हाइट=1.7 m
जन्म तारीख=17 सितम्बर 1950
पेरेंट्स=हीराबेन मोदी,  दामोदर दास मूलचंद मोदी

नरेंद्र मोदी भारत के 1 सफल प्रधानमंत्री हैं उन्होंने भारत में बहुत सारे थे काम के जो पिछले कई वर्षों से किसी ने नहीं किया उन्होंने भारत को एक उज्जवल भारत बनाने का सपना देखा घर घर में बिजली पानी और ज्ञात सुरेंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई हाई उनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं कि नरेंद्र मोदी कौन है और वह क्या करते हैं उनका जन्म कहां हुआ और उनके माता-पिता का क्या नाम है!

Yha bhi dekhe

Loom solar company se judkar bina invest kiye zindigi bhar kamaye ||2019


नरेंद्र मोदी यानि नरेंद्र दामोदर दास मोदी। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के महेसाना जिले के वडनगर ग्राम में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम हीराबेन मोदी और पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था। नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं। साल 2014 में 26 मई को उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं और इस पद पर विराजमान वो आजाद भारत में जन्मी पहली शख्सियत हैं।



गुजरात/ मोदी मां से मिले, परिवार के साथ 30 मिनट बिताए; दो दिन में दो मंदिरों में दर्शन किए



मोदी ने अदलाज में अन्नपूर्णा देवी के दर्शन किए, सोमवार को धोलेश्वर महादेव मंदिर गए थे

प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन

Yha bhi dekhe

बाबा रामदेव|| ने कहा कि भगवान राम मुसलमानों के पूर्वज है|| 2019



अहमदाबाद. गुजरात दौरे के दूसरे दिन (मंगलवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदलाज स्थित अन्नपूर्णा देवी के मंदिर में दर्शन किए। सोमवार को महाशिवरात्रि के मौके पर वे धोलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। शाम को वे मां हीरा बेन (99 साल) और परिजन से मिलने रायसन गांव पहुंचे। वे यहां करीब 30 मिनट रहे।

हीरा बेन प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास स्थित रायसन गांव में ही रहती हैं। मां से मिलने से पहले मोदी ने साेमवार शाम अहमदाबाद में सभा की थी। यहां मेट्रो सेवा के पहले फेज का उद्घाटन किया था।

आज मोदी दो कार्यक्रमों में शामिल हुए


प्रधानमंत्री ने मंगलवार को गांधीनगर में शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की नींव रखी। इस दौरान मोदी ने मंच पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की। दूसरे कार्यक्रम में उन्होंने वस्त्राल में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना लॉन्च की।

Yha bhi dekhe


एक नॉन मुस्लिम राजीव शर्मा ने किया कुरान शरीफ का मारवाड़ी तर्जुमा



इंदौर एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

Narendra Modi, narendra modi news twoday
Narendra Modi


मोदी ने पहले दिन दो सभाएं की थीं


प्रधानमंत्री ने जामनगर और अहमदाबाद की जनसभाओं में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मोदी ने जामनगर में कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले ही किसानों की याद आती है और वे किसानों को मूर्ख बनाने के लिए कर्जमाफी के वादे करने लगते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा- विपक्ष के नेता ऐसे चेहरा लटकाए हुए हैं जैसे न जाने कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो

मोदी ने कहा- देश के नेता यहां मोदी को गालियां देते हैं, वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं

धार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठा कर उसका मनोबल कम कर रहा है। मोदी ने कहा, ''एयरस्ट्राइक पाक में हुई लेकिन इसका सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा। विपक्ष के नेता उस दिन से इस तरह से चेहरा लटकाए हुए हैं जैसे न जाने कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। ये ''



मोदी ने कहा, ''पहले मुझे 16 फरवरी को धार आना था, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के कारण वो कार्यक्रम टल गया था। आज ऐसे समय आपके बीच आया हूं, जब उस हमले का हमारी वायुसेना ने आतंकियों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने अब आतंकियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। फिर भी नहीं सुधरेंगे तो क्या करेंगे, क्या होगा, ये भी बता दिया गया है।''

देश का दुर्भाग्य है यहां मौजूद कुछ लोग सेना पर सवाल उठा रहे'



प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमारी सेना के पराक्रम पर आपको गर्व है कि नहीं। आपको लगता है कि उन्होंने सही किया, पूरे देश को लगता है कि हमने सही किया। सारी दुनिया ने कह दिया कि हिंदुस्तान के सामने यही रास्ता था। ''हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहां कुछ ऐसे लोग हैं, जिनको ऐसा नहीं लगता है। सबसे लंबे समय तक देश में शासन किया, जिस पार्टी के नेताओं ने हमारी पराक्रमी सेना के हाथ बांधकर रखे थे, उसके नेता अब हमारे वीर जवानों के सामर्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं।''

''भारत में महामिलावट करने वाले लोग अब अंतरराष्ट्रीय महामिलावट करने में लगे हैं। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाक के साथ मिलकर ऐसा कर रहे हैं। यहां ये लोग मोदी को गाली देते हैं और पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं। आजकल ये महामिलावटी लोग पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय भी बन गए हैं।''

मोदी ने कहा- दिग्विजय का नाम लिए बिना साधा निशाना



मोदी ने कहा, ''मध्यप्रदेश के एक नेता जरा और आगे नजर आते हैं। साथियों आज सुबह ही इन महाशय ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया है। ये ऐसे ही नहीं बोले हैं, ये इनकी मानसिकता है और ये इनकी रगों में पड़ा हुआ है। ''आतंकियों को बचाने, उनका पक्ष लेने के लिए ये उनके हमले को हादसा बता रहे हैं। क्या पुलवामा में जो हुआ, वह हादसा था? उनके राक्षसी कृत्य की गंभीरता को कम करने की कोशिश है कि नहीं। ये नामदार परिवार के खास सिपहसलार हैं, जिन्हें आतंक को बढ़ावा देने वाले शांतिदूत नजर आने लगे हैं। इन्हें ओसामा बिन लादेन शांतिदूत लगता था। मुंबई हमले में इन्होंने ही पाक को क्लीन चिट दी थी और जांच की दिशा को भटकाने का काम किया था।''


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मालवा भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। धार लोकसभा में आठ विधानसभा सीटें हैं। इनमें से सात कांग्रेस के पास हैं। जबकि 2013 के विधानसभा में यहां की पांच सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। नवंबर-दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भाजपा को सबसे कम सीटें धार जिले से ही मिली थीं।



रतलाम, झाबुआ सहित आसपास के जिलों के भाजपा कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे।




Narendra Modi, narendra modi news twoday
Narendra Modi


 पीएम नरेंद्र मोदी की छोटी सी जानकारी को पढ़कर आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जो भी पोस्ट आप हमारी शोर करते हैं उसके लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया अल्लाह हाफिज दुआ में याद रखिएगा

No comments:

Post a Comment